भाजपा ने की चुनावी जुमले (पंच प्रण) की घोषणा – डा.अजय कुमार

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने भाजपा के पंच प्रण को चुनावी जुमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने झारखंड की जनता को फिर ठगने के लिए चुनावी जुमला की घोषणा की है.

जब झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा प्रदेश की आधी आबादी को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए मईंया सम्मान योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपया प्रदान किया जा रहा है. तो एक तरफ भाजपा ने इस योजना पर रोक लगाने के लिए रांची हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाती है. वहीं दूसरी ओर चुनाव को देखते हुए भाजपा ने 2100 प्रति माह देने के घोषणा की है.

यह भी पढ़ें : डा. अजय ने किया ऑटो चालकों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन का वितरण

सवाल यह है कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है क्या उन प्रदेशों में महिलाओं को इस प्रकार की योजना का लाभ वहां की सरकार दे रही हैं, शायद नहीं. वहीं 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात भी जुमला ही है. जिन राज्यों में भाजपा ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. वहां तो दिया ही नहीं, लोग आज भी इंतजार कर रहे है.

सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा जब झारखंड के लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर रही है तो देश के अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों ने क्या गुनाह किया है? उन्हें इसका लाभ क्यों नहीं मिलना चाहिए. इससे स्पष्ट है कि इनके नियत में खोट है. यह सब चुनावी जुमलेबाजी है जो भाजपा चुनावी वैतरणी पार करने के लिए कर रही है.

डा. अजय ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 में प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन वो भी जुमला ही साबित हुआ.

आज देश में बेरोजगारी पिछले 20 वर्षों का रिकार्ड तोड़ चुकी है. महंगाई चरम पर है लेकिन भाजपा को इससे कोई मतलब नहीं उन्हें बस सत्ता की भूख है. लेकिन अब देश की जनता भाजपा की नियत और नियती को समझ चुकी है. इसलिए धीरे धीरे जनता ने भाजपा को नकारना शुरु कर दिया है. हरियाणा की जनता ने भाजपा को नाकार दिया है. झारखंड की जनता पर भी भाजपा की जुमलेबाजी का असर नहीं होने वाला है.

Leave a Comment