भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने बर्मामाइंस लक्ष्मी नगर मे गरीब परिवारों के बीच दिवाली उपहार बांटे

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

दीपावली के मौके पर बुधवार को भाजपा नेता सह वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने बर्मामाइंस  स्थित लक्ष्मी नगर स्लम बस्ती पहुंचकर गरीब परिवारो के घर घर जाकर उनके बीच मिठाई, दीया, बत्ती, तेल और पटाखों का वितरण किया। इस दौरान गांव के लोग उपहार पाकर काफी खुश हुए। 

मौके पर भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने कहा कि यहां के गरीब लोगों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं होने से किसी भी त्योहार को सही ढंग से नहीं मना पाते। ऐसे में दीपावली पर्व में अगर कहीं से मदद मिले तो उनके लिए इससे और बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है। श्री सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का नारा दिया था और उनके आदर्शों पर चलकर ही आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब परिवार के लोगों के बीच खुशियां बांटने का काम किया गया। इस मौके पर शिव शंकर सिंह के साथ दर्जनों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहकर उपहार बाटने मे मदद की।

Leave a Comment