भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम सीओ से लावजोड़ा पीएचसी में चिकित्सक व एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की रखी मांग

पटमदा: बोड़ाम प्रखंड की लावजोड़ा पीएचसी में 24 घंटे चिकित्सक और एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गुरुवार को भाजपा नेता विमल बैठा ने ग्रामीणों के साथ बोड़ाम सीओ रंजीत कुमार रंजन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा नेता ने कहा कि बोड़ाम प्रखंड में कुल 12 पंचायतें हैं, जिनकी आबादी लगभग एक लाख है। इसके बावजूद यहां के पीएचसी में न तो चिकित्सक हैं और न ही एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है।

इलाज के नाम पर पटमदा के माचा सीएचसी से ही दो चिकित्सक सप्ताह में दो दिन ओपीडी खोलकर इलाज करते हैं। एम्बुलेंस की सुविधा न होने के कारण क्षेत्र के लोग मरीजों को प्राइवेट वाहन से माचा या एमजीएम अस्पताल लेकर जाते हैं, जिससे गरीब जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : ट्रेन से उतरने के प्रयास में हादसा, दोनों पैर कटे, एमजीएम अस्पताल में भर्ती।

भाजपा नेता विमल बैठा ने प्रशासन से सवाल उठाते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया या रात को अचानक हार्ट अटैक आया, तो एम्बुलेंस के अभाव में उसकी जान जा सकती है। इस स्थिति में जिम्मेदार कौन होगा?

सीओ रंजीत कुमार रंजन ने भाजपा नेता को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है और जनहित में इसे जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर अजय महतो, अश्विनी गोप, मोहन महतो, चैतन सिंह, आकाश गोप, राजेश रविदास, लक्ष्मण रविदास और विश्वनाथ महतो उपस्थित थे।

Leave a Comment