भाजपा नेता विमल बैठा जी को संजय नगर ट्रैफिक कॉलोनी के वासियों ने अपनी आपबीती सुनाई

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर । झारखंड

जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत ट्रैफिक कॉलोनी संजय नगर की आम जनता अपने हक और अधिकार के लिए कभी जुगसलाई नगर निगम के कार्यालय, कभी पंचायत कार्यालय, कभी वर्तमान सरकार के विधायक कार्यालय, कभी डीसी ऑफिस का चक्कर काट काट कर कई पीढ़ियां समाप्त कर चुकी है। उनको वोट देने का अधिकार तो है,पर सरकार से मिलने वाली किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा से आज भी वंचित है। 

बता दें कि संजय नगर में लगभग 400 परिवार निवास करती है। सभी परिवार के पास आधार कार्ड वोटर कार्ड बिजली बिल राशन कार्ड भी उपलब्ध है, परंतु वहां क्षेत्र में विकास का नामोनिशान नहीं पूरे बस्ती में नहीं है। इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए मात्र 2 चापाकल है, जो हमेशा खराब ही रहती है। उनसे कभी पानी आता है, कभी नहीं आता है। वहां ना सड़क है और ना ही नाली है। 

THE NEWS FRAME

जब इनसे संबंधित शिकायत या सूचना के लिए नगरपालिका जाते हैं, तो वहां के कर्मचारी कहते हैं – संजय नगर हमारे क्षेत्र में नहीं आता। जब पंचायत जाते हैं, तो पंचायत कहता है यह हमारे क्षेत्र में नहीं आता। विधायक के पास जाते हैं, तो विधायक कहता है – जांच करना पड़ेगा। चप्पल थोड़ी ना है, निकाला और पहन लिया। इतना आसान नहीं, जांच करना पड़ेगा। पिछले 3 सालों से वहां के लोगों ने सैकड़ों आवेदन दिए पर कोई सुनवाई नहीं।

इनकी समस्याओं को जानने के भाजपा नेता विमल बैठा ने आज संजय नगर क्षेत्र जा कर समस्याओं को नजदीक से देखा और महसूस किया की वर्तमान समय में भी इंसान, मवेशियों की तरह जीने को मजबूर है।

THE NEWS FRAME

वहां निवास कर रहे लोग सरकार और वर्तमान विधायक से पूछना चाहती है- जब सरकारी सुविधा सड़क, बिजली, पानी, राशन जैसे सुविधाओं से हमें वंचित कर दिया गया है। तो चुनाव का समय वोट मांगने क्यों आते हैं। हमें वोट देने का अधिकार क्यों है। हमें सरकार बताएं कि हम लोग जुलाई विधानसभा अंतर्गत तो आते हैं लेकिन हमारा क्षेत्र नगर पालिका में आता है।

नगर निगम में आता है या पंचायत में आता है हमारी पहचान क्या है। आज पुरे क्षेत्र से सरकार के खिलाफ में लोग विरोध के लिए आगे आ रहे हैं। आज इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला महामंत्री विजय सोय, जीतू कुमार आदि उपस्थित हुए।

Leave a Comment