भाजपा नेता विकास सिंह चलने-फिरने में असमर्थ 75 वर्षीय पारु देवी को मतदान केंद्र पहुंचाया

जमशेदपुर : मानगो गुरुद्वारा रोड़ की रहने वाली 75 वर्षीय पारु देवी उम्र अधिक हो जाने के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गई हैं उनके पति फौज में थे जिनका सेवानिवृत होने उपरांत देहांत हो गया है ।

यह भी पढ़े :उपनगर आयुक्त श्री सुरेश यादव ने अपने परिवार संग किया मतदान

पारु देवी ने भाजपा नेता विकास सिंह को मतदान के पूर्व संध्या को फोन कर अपने घर में बुलाया और कहा की वें चलने में असमर्थ हो गई हैं पारू देवी ने कहा पता नहीं पांच वर्ष बाद जीवित रहूंगी या नहीं मतदान कर पाऊंगी या नहीं इसलिए मुझे इस बार मजबूत राष्ट्र निर्माण हेतु अपना मत देना है |

यह  भी पढ़े :अपर नगर आयुक्त श्री रंजीत लोहरा ने गुरु नानक हाई स्कूल में मतदान किया

मतदान भवन तक कैसे जाऊंगी समझ में नहीं आ रहा है उनके आवास पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मत देने से आप वंचित नहीं रहिएगा पारु देवी के घर आकर उन्हें स्वयं मतदान केंद्र ले जाने का भरोसा भाजपा नेता विकास सिंह ने देते हुए कहा कि पहले पारु देवी मतदान करेगी उसके बाद वें करेंगे मतदान के दिन प्रातः बेला भाजपा नेता विकास सिंह पारु देवी के घर व्हीलचेयर लेकर पहुंचे व्हीलचेयर में बैठाकर मतदान केंद्र ले जाकर उन्हें मत दिलवाने का कार्य करवाया ।

Leave a Comment