भाजपा नेता निकला साकची फुटपाथ दुकानदारों और सब्जी वालों से रंगदारी मांगने वाला ठीकेदार।

THE NEWS FRAME
भाजपा नेता और ठीकेदार सुधांशू ओझा

Jamshedpur : मंगलवार 18 जनवरी, 2022

जमशेदपुर के साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किग स्टैंड पर लगे फुटपाथी दुकान और सब्जी बाजार से होने वाले अवैध वसूली का ठीकेदार निकला भाजपा नेता। बताया जा रहा कि सुधांशु ओझा भाजपा के जमशेदपुर महानगर के जिला उपाध्यक्ष भी हैं और भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नजदीकियों में से एक हैं। 

राजेश कुमार झा (भाजमो, जिला मंत्री) ने बतलाया कि उसका टेंडर (पार्किंग) गत तीन माह पूर्व ही समाप्त हो चुका था और अभी वर्तमान में जो पार्किंग स्थल से वसूली  का कार्य संचालित हो रहा है वह अवैध है। बिना किसी सरकारी निविदा के एवं बिना किसी लिखित आदेश के पार्किंग स्थान से अवैध वसुला जा रहा है, यह जाँच का विषय है और जिला प्रशासन को इसकी जाँच करवाकर सच्चाई सामने लानी चाहिए।

बता दें कि इसकी सूचना मिलते ही जमशेदपुर अक्षेस के कार्यपालक पदाधिकारी ने ठीकेदार श्री सुधांशु ओझा प्रोपराइटर मेसर्स ओझा कंस्ट्रक्शन को जमशेदपुर पार्किंग क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं से अवैध रूप से राशि की वसूली के संबंध में एक लिखित नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

उस आदेश में लिखा है – 

श्री सुधांशु ओझा प्रोपराइटर मेसर्स ओझा कंस्ट्रक्शन 

विषय – जमशेदपुर पार्किंग क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं से अवैध रूप से राशि की वसूली के संबंध में 

उपयुक्त विषय अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा साक्षी बसंत टॉकीज के सामने चिन्हित पार्किंग क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं से प्रतिदिन अवैध रूप से राशि की वसूली की जा रही है। आपकी यहां गतिविधि पूर्ण रूप से कानून का उल्लंघन है। आप को निर्देश दिया जाता है कि तत्काल प्रभाव से अवैध राशि की वसूली बंद करते हुए 3 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें। किस परिस्थिति में सब्जी विक्रेताओं से आपके द्वारा अवैध राशि की वसूली की जा रही है।

विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर।

इसकी प्रतिलिपि थाना प्रभारी साकची थाना, जमशेदपुर। अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर और श्री सरयू राय, माननीय विधायक, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा को सादर सूचनार्थ समर्पित की गई है। वहीं थाना प्रभारी साकची को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित भी की गई है।

पढ़ें खास खबर – 

Leave a Comment