खरसावां (जय कुमार) : भारतीय जनता पार्टी खुँठपानी मंडल की बैठक पान्ड्रासाली चौक में संपन्न हुई। मंडल अध्यक्ष सुदाम हाईबुरू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठनात्मक चुनाव के निमित्त मुख्य चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा ने भाग लिया।
बानरा ने आगामी दिनों में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया के बारे में बताया और कहा कि सभी बूथों में कम से कम 50 सदस्य बनाए जाएंगे। बैठक में शक्ति केंद्र के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित थे, जिन्हें बूथ की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जवाहरलाल बानरा ने कहा कि भले ही विधानसभा चुनाव में पार्टी हार गई हो, लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार है और देश विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंच रही हैं और इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों और आम जनों को मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास करना होगा।
बैठक में जिला महामंत्री प्रताप कटिहार महतो, मंडल महामंत्री सोनाराम कुमार सिदियू, बानरा लुपुंग हाईबुरू, सादो हाईबुरू, करन दोराई, लखन सिंह कन्डाईबुरू, मुरूम तियू, बिन्दर दोराई, नारायण सिंह बानरा और प्रकाश बोदरा उपस्थित थे।
Read More : भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन।