भाजपा के रघुवर समर्थित नेता अप्पा राव के द्वारा क्षद्म विरोध – सावरकर

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 09 फरवरी, 2022

भाजमो युवा मोर्चा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अनिकेत सिंह ‘सावरकर’ ने बयान जारी कर कहा है की प्रखर हिंदूवादी नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रद्धेय दीनानाथ पांडेय की प्रतिमा अधिष्ठापन में दुकानदारों का नाम लेकर भाजपा के रघुवर समर्थित नेता अप्पा राव के द्वारा क्षद्म विरोध किया जा रहा है।

संजय सद्भावना मार्केट जो टिनप्लेट चौक में स्थित है वहाँ श्रद्धेय दीना बाबा का एक आत्मीय जुड़ाव रहा है और दीना बाबा विधायक रहते हुए अक्सर वहाँ के लोगों के बीच समय बिताया करते थे। गहन विचार विमर्श और आम जनता की सहमति के बाद ही वहाँ स्थित खाली स्थान को बाबा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चयनित किया गया ताकि मार्केट आने जाने वाले अधिकांश लोग उनके प्रतिमा का सुगमता से दर्शन कर सके और प्रतिमा लंबे समय तक क्षेत्र के लोगों एवं उनके समर्थकों को उनका स्मरण कराते रहे और जनसेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करते रहे। उक्त स्थान पर प्रतिमा स्थापन हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समीती को एक ज्ञापन सौंपकर पूर्व में ही अनुमती की मांग की गई थी।
संजय सद्भावना मार्केट के अधिकांश दुकानदारों का अप्पा राव के इस बेबुनियाद विरोध से कोई सरोकार नहीं है ये सिर्फ चंद लोग हैं जिन्होंने बाजार में अतिक्रमण कर अपनी दुकान को आवंटित स्थान से कई गुना आगे बढ़ा लिया है और खाली स्थान जहाँ ये लोग बैठकर अड्डा मारते और अपनी नीजी सम्पत्ति समझते हैं। उन्हीं लोगों को वहाँ एक महापुरुष की प्रतिमा अधिष्ठापन पर तकलीफ हो रही है और वे क्षेत्र के पूर्व विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के हिडन एजेंडा और राजनीतिक वैमनस्यता को सिद्ध करने के लिए गैरजरूरी विरोध प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ रहे हैं।

रघुवर दास के सिपासलहारों ने अपने इस कृत्य से साबित कर दिया की रघुवर दास दल विरोधी नेता है और उनके मन में जनसंघ काल के पूर्व नेताओं और महापुरुषों के लिए कोई सम्मान नहीं है। भाजमो युवा ये आवाह्न करती है की रघुवर दास के इस कपटी चेहरे को पूर्वी की जनता के सामने बेनकाब करेगी।

विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से प्रतिमा स्थापन के लिए आधार स्तंभ निर्माण के लिए उपविकास आयुक्त को अनुशंसा पत्र भेज दिया है और बहुत जल्द बाबा की प्रतिमा को पुरे सम्मान के साथ अधिष्ठापित करने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Comment