भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयानों को लेकर रांची में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) के झारखंड राज्य सचिव रबिन समाजपति।

THE NEWS FRAME

Ranchi : शुक्रवार 10 जून, 2022

भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयानों को लेकर रांची में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) के झारखंड राज्य सचिव रबिन समाजपति ने कहा-

लंबे समय से लगातार विवादास्पद बयानों और सांप्रदायिक हिंसा उकसाने का प्रयास करती भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के आचरण से देशभर में उत्पन्न तनाव के बीच भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा हाल ही में दिये गये विवादित बयानों ने आग में घी की तरह काम किया। इन बयानों के विरोध में हो रहा रांची में प्रदर्शन अचानक उग्र रूप धारण कर लिया और अंततः दंगे की परिस्थिति उत्पन्न हो गई। 

दंगे में कई लोगों को चोटें आई और काफी तोड़फोड़ भी हुई। पहले से ही तनावपूर्ण परिस्थिति के मद्देनजर अगर प्रशासन उचित कदम उठाता तो इस दुखद घटना को टाला जा सकता था। मगर इस काम में प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा। सिर्फ यही नहीं, बल्कि जहां घंटों तक दंगाई लोग उत्पात मचाते रहे वहां प्रशासन कोई सख्त कदम उठाने में पूरी तरह से नाकाम रहा। हम अपनी पार्टी की ओर से प्रशासन के इस निकम्मेपन की तीव्र निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि दंगाइयों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर उन्हें सख्त सजा दी जाए। साथ ही साथ सांप्रदायिक तनाव पैदा कर एक तरफ चुनावी फायदा लूटने तथा दूसरी तरफ जनजीवन की ज्वलंत समस्याएं जैसे महंगाई, बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने की भाजपा की गंदी कोशिशों की भी हम तीव्र भर्त्सना करते हैं। आम जनता से हम अपील करते हैं कि ऐसी नाज़ुक घड़ी में हर संप्रदाय के लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें और आम लोगों में फूट पैदा करने की शासक वर्ग की घिनौनी साजिश का मुंह तोड़ जवाब दे।” 

Leave a Comment