भर्ती – कैम्प सूचना !

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सूचित किया जाता है कि दिनांक-17.07.2023 को नियोजनालय घाटशिला परिसर में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा।भर्ती कैम्प से संबंधित नियोजक द्वारा निर्धारित योग्यता एवं उम्र संबंधी अहर्ताएँ निम्नवर्णित है :-

Name of Employer/ Name of the Post/ No. of Vacancies/ Qualification/ Gender/ Age Limit/ Pay & Allowances/ Other Benefits/ Job Location/ Remarks 

M/s Yashaswi Academy For Skills, Pune, Maharashtra/ Student Trainee/100/10th  pass with Min. 50% Or 12th  Pass/ Male/18-21 Yrs./ Rs. 12200/- / Medical Coverage- Rs.50,000, personal accident coverage under company’s policy, PPE/ Suzuki Motors, Gujarat/ Accommodation & onetime canteen facility in free of cost; direct hiring at Maruti Suzuki (AS PER PERFORMANCE)

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में अपना निबंधन कराते हुए उपर्युक्त भर्ती कैम्प में नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, नियोजनालय का मूल वैद्य निबंधन कार्ड तथा अपना बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि दिनांक-17.07.2023 को पूर्वाह्न 10ः00 तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें। पूर्व से नियोजनालय में निबंधित उम्मीदवारों को पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। चूँकि नियोजक एवं रिक्ति निजी क्षेत्र की है। अतः  सेवा की शर्तों हेतु नियोजक ही भर्ती उतरदायी होगें। चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा, नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका में है। 

Leave a Comment