भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट ने किया एक शाम झारखंड पुलिस के नाम सीजन 4 कार्यक्रम का आयोजन, बॉलीवुड गजल सम्राट चंदन दास ने बिखेरा अपनी गजलों का जलवा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखण्ड 

भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एक्स.एल.आर.आई. ऑडिटोरियम में ‘‘एक शाम झारखंड पुलिस के नाम‘‘ सीजन 4 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण एस.पी. श्री ऋशभ गर्ग उपस्थित थे। सम्मानित अतिथि के रूप में डी.एस.पी श्री अनिमेष गुप्ता, पूर्व डी.एस.पी श्री कमल किशोर सिंह, माईनिंग आफिसर श्री संजय कुमार, श्री मंसूर अली उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन श्री भरत सिंह जी व संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल जी के द्वारा पुष्पगुच्छ देते हुए किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन श्री भरत सिंह जी द्वारा झारखंड पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिवारों को शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ, मोमेंटो व गिफ्टस देकर सम्मानित किया गया।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर शाम को रंगीन बनाने के लिये देश के प्रख्यात गजल सम्राट श्री चंदन दास जी और बॉलीवुड के प्रख्यात हास्य कलाकार सौरभ चक्रवर्ती जी मौजूद थे। 

श्री चंदन दास जी ने एक के बाद एक कई गजल गाकर समा बांध दिया। उन्होंने जब चाहा जज्बात से खेला जब चाहा दिल तोड़ दिया, साथ छूटेगा कैसे मेरा आपका, इस तरह मोहब्बत की शुरुआत कीजिए, उसकी गली में फिर मुझे एक बार ले चलो, ना जी भर के देखा ना कुछ बात की आदि कई गजल गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी और हास्य कलाकार श्री सौरव चक्रवर्ती जी ने अपनी बेहतरीन कार्टून मोटू पतलु की आवाजों में लोगों को गुदगुदाया। 

THE NEWS FRAME

इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष भरत सिंह, संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल, शक्ति सिंह, विक्की श्रीवास्तव, मनोज सोनी, एस.पी.सिंह, राजेश कुमार, संजीव मिश्रा, विनीत श्रीवास्तव, मो सगीर, वकार षादानी, संतोश शर्मा, राजेश सिंह, करन गोराई, संदीप सिंह, आयुष्मान सिंह, युवराज सिंह, सत्यदीप लहरी, अमित शर्मा, राहुल सिंह, सत्यजीत सिंह, गोविंद नामता, डाॅ जीया, गोपी सिंह, जय मंगल झा, विजय षंकर पाण्डे, अमन षर्मा, दीपक सिंह, वरुण, लखविन्दर सिंह, सजीत कुमार, अमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment