भरत सिंह ने लिया मंदिर सफाई अभियान में हिस्सा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है जिसमें श्री रामलाल की भव्य प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रहा है। जिसे और भी भव्य बनाने हेतु देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आम जनता से 22 जनवरी तक देश के प्रत्येक तीर्थ स्थलों और मंदिरों की साफ सफाई करने की बात कही है।

इसी विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कदमा स्थित गौरीशंकर मंदिर परिसर में झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी जी के साथ भरत सिंह ने साफ सफाई कर अपना श्रमदान दिया। इस दौरान भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्तागण दिनेश शर्मा, अमित अग्रवाल, धरन सिंह, राजेश सिंह, अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment