भरत सिंह ने महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर आयोजित गीत प्रतियोगिता में स्थानीय कलाकारों को किया पुरस्कृत

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के द्वारा सदी के महानायक  अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह ने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के द्वारा जमशेदपुर के स्थानीय कलाकारों के लिए एक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके लिए जमशेदपुर के सैकड़ो स्थानीय गायकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 17 चुनिंदा गायकों को अमिताभ बच्चन जी के जन्मदिन पर आयोजित एक शाम अमिताभ बच्चन जी के नाम कार्यक्रम के गीत प्रतियोगिता (मेरी आवाज ही पहचान है) में गाने का अवसर मिला। 

THE NEWS FRAME

इन चुनिंदा 17 गायको ने अमिताभ बच्चन जी के फिल्मों के गानों को बड़ी ही सादगी के साथ गाकर लोगों का मनोरंजन किया। जिसका जजमेंट जमशेदपुर की मशहूर म्यूजिक टीचर अमृता मलिक और रवि भामरा जी ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले बलदेव सिंह और मनप्रीत सिंह को 5000 रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाले देव को 3000 रूपये और तृतीय स्थान पाने वाले शब्बीर अहमद को 2000 रूपये पुरस्कृत राशि सनराईज के चेयरमैन भरत सिंह द्वारा प्रदान की गई, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर सारिका सिंह, अंजुला सिंह, मंजूरानी सिंह, पी.पुष्पलता, शत्रुघन सिंह, शक्ति सिंह, मनोज सोनी, राजेश सिंह, छक्कन चैधरी, संजीव मिश्रा, पप्पू शर्मा, विक्की श्रीवास्तव, संदीप सिंह, आलोक सिंह, राकेश बाबू, सत्यजीत सिंह, मनीन्दर शर्मा, रामकुमार शर्मा, पप्पु तिवारी, मो॰. सगिर, मो॰. इलियास, अभिषेक कर्मकार, डॉ॰. जिया, करन गोराई, राजीव कुमार, दीपक सिंह, राहुल सिंह चंदेल, विकास झा, लखविंदर सिंह, सजीत कुमार, अमनदीप सिंह , मनीशा, गौतम गोराई, किशोर प्रसाद, गणेश साहु, शब्बीर अहमद, बलदेव सिंह, मनप्रीत सिंह, नीतू कालिन्दी, मौसमी चटोराज, पूजा लामया, देव, राकेश शर्मा, चंचला सिंहा, शिव नारायण, जुलियन एनथनी, गायत्री वर्मा, नितेश, हिरोक सेन, शेलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment