Connect with us

Election

भगोड़ा प्रत्याशी कितना भी रायता फैला ले, ये जनता है, सब जानती है – बन्ना गुप्ता

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस पार्टी ने सरयू राय को मंत्री बनाया. उन्होंने पिछले चुनाव में अपनी ही पार्टी को रसातल में भेज दिया. आज फिर उसी पार्टी का नाम आगे कर वे जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. किंतु विपक्ष का भगोड़ा प्रत्याशी कितना भी रायता फैला ले, ये जनता है, सब जानती है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर की जनता पढ़ी लिखी, बुद्धिजीवी एवं सुसंस्कृत विचारों की है. वो जात पात धर्म के पचड़े में नहीं फंसेगी. बल्कि विकास के नाम पर अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी.

जमशेदपुर की जनता देख रही है कि सोनारी दोमुहानी संगम में भव्य द्वार किसने बनवाया. जनता देख रही है कि मानगो में फ्लाइ ओवर का काम किसने आरंभ करवाया. जनता देख रही है कि एमजीएम के नए अस्पताल भवन का उदघाटन हो चुका है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड की माताओं के खाते में मईया सम्मान योजना का लाभ पहुंच रहा है. कदमा सोनारी की सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है. जमशेदपुर की हर गली में पेवर्स ब्लॉक लगाए जा चुके हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जो काम अधूरे बच गए हैं, मैं उन्हें पूर्ण करने के लिए कृतसंकल्पित हूँ.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : सरयू राय का दावा जमशेदपुर पूर्वी और तमाड़ सीट भी बड़े अंतर से जीतेगा एनडीए

सोनारी व धतकीडीह के युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ – कहा देंगे बन्ना का साथ

सोनारी एवं धतकीडीह के सैकड़ों युवा आज केंद्रीय चुनावी कार्यालय, कदमा में पहुंचे और बन्ना गुप्ता में अपनी आस्था जताई. बन्ना गुप्ता ने सबको कांग्रेस का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल कराया. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग बाँटने वालों की गंदी राजनीति के षड़यंत्र में नहीं फंसना है. बल्कि राजनीति के माध्यम से यथासंभव समाजसेवा करनी है.

लोकतंत्र के महापर्व में काहे का चुपचाप – खुल के पंजा छाप – खुल के दें बन्ना का साथ – कमल किशोर अग्रवाल 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल किशोर अग्रवाल एवं जम्मी भास्कर ने कहा कि हर चुनाव में एनडीए झूठा नारा देकर जनता को दिग्भ्रमित करती है. एनडीए कहती है – चुपेचाप तीर छाप, चुपेचाप कमल छाप, चुपेचाप केला छाप. किंतु मैं कहता हूँ कि ‘लोकतंत्र के महापर्व में काहे का चुपचाप.’ आप खुल के पंजा छाप पर वोट करें. खुल के अपने प्रत्याशी बन्ना गुप्ता का साथ दें. क्योंकि उन्होंने विकास के कई काम किए हैं.

शास्त्रीनगर और साकची में हुई पदयात्रा- शंकोसाई में जनसभा

जमशेदपुर पश्चिमी के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने शास्त्रीनगर और साकची में पदयात्रा कर जनसंपर्क किया. पदयात्रा में बन्ना गुप्ता को अपार जनसमर्थन मिला. जिस गली से वे गुजर रहे थे, वहीं घरों से निकल निकल कर महिलाएं और युवा पदयात्रा में जुड़ते चले गए. बन्ना गुप्ता ने मानगो के शंकोसाई के रहने वाले निवासियों के साथ बैठक की. उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित मतदाताओं को दी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार राज्य की हर माताओं बहनों को मईया सम्मान योजना देने का काम कर रही है. यह सरकार पेंशन देने का कार्य कर रही है.

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *