भगेरिया फाउंडेशन के 14वां रक्तदान शिविर में पहुंचे गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरी, भगेरिया फाउंडेशन ने उमा शंकर गिरी को किया सम्मानित

चक्रधरपुर (जय कुमार): रविवार को चक्रधरपुर थाना रोड स्थित गायत्री कुंज मे स्व बजरंग लाल भगेरिया की स्मृति में 14वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गिरिराज सेना के प्रमुख उमा शंकर गिरी पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। भगेरिया फाउंडेशन ने उमा शंकर गिरी को सम्मानित किया। इस मौके पर मनोज भगेरिया, बिनोद भगेरिया, समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई, डॉक्टर मनोज कोड़ा, भाजपा नेत्री बिमला प्रसाद, एस पी लता एवं अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अंजुमन इस्लामिया के उप सचिव मोहम्मद सद्दाम ने 37वां बार किया रक्तदान

Leave a Comment