भगवान विश्वकर्मा जी की छवि के साथ छेड़छाड़ किये जाने पर जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 28 सितंबर, 2021

बिहार के भाजपा विधायक के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की छवि के साथ छेड़छाड़ करने के बाद जमशेदपुर के विश्वकर्मा समाज ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आज एक पत्र उपायुक्त महोदय पूर्वीसिहभुम जमशेदपुर के माध्यम से भेंट किया है। यह पत्र पढ़कर निसंदेह आप जान जाएंगे कि विश्वकर्मा समाज काफी गुस्से में हैं।

इस पत्र का विषय है- बिहार के भाजपा विधायक के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की छवि के साथ छेड़छाड़ करने के संबंध में।

पत्र में लिखा है कि- महाशय निवेदन पूर्वक कहना है कि 17 सितंबर 2021 को  विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी जिला के  वासी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री हरी भूषण ठाकुर जी के द्वारा सृष्टि के सृजन हार भगवान विश्वकर्मा की छवि के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनके मुख पर आपकी (भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी) तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना करके ना केवल विश्वकर्मा बंधुओं का ही नहीं बल्कि सनातन धर्म के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा को भी अपमानित किया है क्योंकि कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी महान क्यों न हो उन्हें भगवान नहीं बनाया जा सकता है।

उनके द्वारा इस तरह के कृत्य को जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज इसके घोर निंदा करते हुए झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के  कार्यकारी अध्यक्ष श्री अर्जुन शर्मा की अगुवाई में उपायुक्त पूर्वी शिबू को उक्त विधायक श्री हरी भूषण ठाकुर के विधायकी रद्द करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे ताकि भविष्य में इस तरह का कोई पुनरावृत्ति ना हो।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment