भगवान बिरसा मुंडा के सिद्धातो पर चलकर ही झारखंड का विकास संभव है – डा.अजय

डा. अजय ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, झारखंड वासियों को दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश की 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर डा.अजय कुमार ने साकची स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात समस्त झारखंड वासियों के प्रदेश की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.

वहीं मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए डा अजय ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के सिद्धातों पर चलकर ही झारखंड का सर्वागीण विकास संभव है. प्रदेश की इंडिया गठबंधन की सरकार ने बेहतर कार्य किया है.

यह भी पढ़ें : टीएसएएफ ने जमशेदपुर में आईएफएससी एशियन यूथ स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी की 4-दिवसीय चैंपियनशिप की हुई शानदार शुरुआत

जल, जंगल औऱ जमीन को बचाने के साथ ही महिला एवं गरीब लोगों के कल्याणार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका लोभ लोगों को मिल रहा है. जिससे उनके जीवन स्तर में काफी बदलाव हुआ है. सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों की वजह से विधानसभा चुनाव में आम लोगों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में भरपूर मतदान किया है.

सरकार गठन के साथ ही पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश की सबसे ज्वलंत मुद्दा मालिकाना हक के समाधान के लिए आयोग का गठन किया जाएगा. वहीं शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया जाएगा. रोजगार सृजन के लिए बड़े कॉर्पोरेट घरानों से संपर्क किया जाएगा साथ सरकारी विभागों में रिक्त पदों भर्ती किया जाएगा. वहीं झारखंड में एजूकेशन हब बनाया जाएगा.

Leave a Comment