भगवान की मूर्ति खंडित मामले में दोषी पकड़ा गया।

THE NEWS FRAME

Hajaribaag : बृहस्पतिवार 17 फरवरी, 2022

कुछ दिनों पहले हज़ारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में इंडियन बैंक तिलैया रोड के पास स्थित हनुमान मंदिर के मूर्ति को असमाजिक तत्वों द्वारा पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। मूर्ति खंडित हो जाने के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल बन चुका था। 

इसी मामले को हजारीबाग पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्परता से लिया गया। और इस काण्ड के त्वरित अनुसंधान हेतु एक टीम गठित की। टीम ने इस काण्ड का उद्भेदन करते हुए हनुमान मंदिर के मुर्ति को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त करने वाले अपराधी शफी अहमद को उसके घर बरही चौक से रात्रि में गिरफ्तार किया है। अपराधी शफी ने अपना दोष स्वीकार किया है। साथ ही इस साजिश में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम भी उजागर किया ही।

Leave a Comment