भगत सिंह के शहादत दिवस पर चंचल भाटिया ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : भगत सिंह के शहादत दिवस पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री चंचल भाटिया ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि, पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान को भुला नहीं जा सकता है। शहीदों में अग्रणी श्रेणी में भगत सिंह को इसलिए रखा गया है क्योंकि उनके विचारों में देशप्रेम, मानवता को पूर्ण देखा जाता रहा है। देश की आज़ादी के लिए छोटी सी उम्र में हंसते हंसते फाँसी पर चढ़ जाना कोई आम इंसान नहीं एक महान व्यक्ति ही कर सकता है।

चंचल भाटिया ने कहा कि आजादी के बाद से भगत सिंह के इतिहास को मिटाने या दबाने की जो कोशिश की गई वह पूर्ण रूप असफल हुई क्योंकि भगत सिंह किताबों के पन्नों से ज्यादा लोगों के दिल और जेहन में बसते हैं। श्री भाटिया ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भगत सिंह के सोच, उनके विचार, उनकी दूरदर्शिता को युवा जाने समझे और आत्मसात करें तो भगत सिंह के सपनों का देश बनने में भारत को समय नहीं लगेगा।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : लोकसभा आम चुनाव 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल से सटे अंतर्राज्यीय चेकनाका का किया निरीक्षण, वाहनों की सघन जांच के दिए निर्देश

Leave a Comment