ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड सह डीएचएल दलमा में किया गया पौधारोपण।

Jamshedpur : शनिवार 7 अगस्त, 2021

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने इस साल एक लाख तीन हजार पौधा झारखण्ड में लगाने का लक्ष्य रखा है। अब तक ब्लू डार्ट ने करीब 46 हजार पेड़ झारखण्ड के विभिन्न जिलों में लगा चुका है। इसी क्रम में आज डिमना झील के पास दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में ग्रीन गो टीम और गांव वालों के सहयोग से पौधारोपण किया गया। 

THE NEWS FRAME

आज का कार्यक्रम ब्लू डार्ट झारखंड के एरिया मैनेजर संजय चौधरी व उनकी टीम की नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्यरूप से जितेंद्र सिंह दिलीप कुमार आशीष मोहंती संतोष लाहा अंगद कुमार पांडे देबाशीष संजय सिंह धर्मेश पांडे शामिल थे। कंपनी ने विश्व हाथी दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को हाता, जमशेदुर में पौधारोपण करेगी।

पढ़ें खास खबर– 

मोबाइल पर कुछ बातों का जवाब देकर गूगल से कमाएं घर बैठे पैसे, वह भी जब आप चाहें तब।

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली को हुई चिंता, वैक्सिनेशन के बावजूद लोग मर रहे हैं।

निंदनीय अपराध! प्रदर्शनकारी छात्र – छात्राओं पर बर्बर लाठीचार्ज।

भारतीय खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, नया नाम होगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार।

Leave a Comment