ब्रेकिंग : सिदगोड़ा में कार एक्सीडेंट, दो घायल, TMH रेफर।

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशदीप प्लाजा गोलमुरी के पास सिल्वर कलर की एक इनोवा कार संख्या JH05 BK 7743 डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें सवार दो लोग घायल हो गये। पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता द्वारा त्वरित सहायता पहुँचाते हुए दोनों घायलों को बेहतर उपचार हेतु TMH हॉस्पिटल भेज दिया गया है तथा कंट्रोल रूम से कार को डिवाइडर से हटवाने हेतु क्रेन मँगवाया जा रहा है।

Leave a Comment