ब्रेकिंग – मानगो में अपराधियों ने की फायरिंग।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 27 दिसम्बर, 2022

जमशेदपुर में अपराधी बेखौफ होकर दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम। जमशेदपुर शहर के मानगो में स्थित पारसनगर में बाइक से आए कुछ अपराधियों ने बाला प्रसाद के घर पर चलाई गोली। मामला रात के 10:45 बजे का है। 

गोली कॉंग्रेस नेता बाला प्रसाद के बेटे शुभम के पैर पर जा लगी, घटना के बाद उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। गोली बाये पैर मे फस गयी है, इसलिए उनको TMH ले जाया गया है ।

शुभम ने बताया कि देर रात बाइक सवार कुछ युवक आए और दरवाजा खटखटाया, उसने दरवाजा खोला तो, अपराधियों ने गोली चला दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस सम्बंध में समाजसेवी पप्पू सिंह उपस्थित हुए हैं। 

Leave a Comment