ब्रेकिंग मानगो निवासी प्रदीप सिंह को अपराधियों ने मारी गोली।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 13 फरवरी, 2023 

शहर एक बार फिर सदमे से गुजर रहा है बेखौफ अपराधियों ने दिया गोली कांड को अंजाम। बता दें कि मानगो गुरुद्वारा रोड के रहने वाले प्रदीप सिंह को भुइयांडीह दुलाल भुइयां के घर के नजदीक शाम 4:30 बजे के करीब को गोली मार दी गई। गोली लगते ही वह छटपटाते हुए बगल वाले घर में घुस गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल भेजा स्थिति नाजुक होने के कारण फिर उसे TMH हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

बता दें की उसे हत्यारों ने 6 गोलियां मारी, जो उसके सिर, चेहरे, हाथ और पैर में लगी। पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली की प्रदीप की गाड़ी में तेल खत्म हो जाने की वजह से वह तेल लेने भुइयांडीह में एक दुकान के अंदर गया। जिसे पुरानी रंजिस के बदमाशों ने देख लिया। और बदला लेने की नियत से उसका पीछा करते हुए दुकान के अंदर घुस गए और मौका देख उसे गोली मार मार दी। 

वह दुकान एक महिला की है, पूछताछ में उस महिला ने बताया कि एक लड़का पहले उसकी दुकान पर आया और पेट्रोल लेने के लिए अंदर गया। उसके बाद दूसरा आया और 200 रुपए का नोट देते हुए बिस्किट मांगा। बिस्किट निकलने वह पीछे मुड़ी ही थी की वह युवक कमरे में अंदर घुस गया और तेल ले रहे प्रदीप सिंह को गोली मार दी।

पूछताछ के क्रम में हमें यह भी जानकारी मिली की प्रदीप सिंह का अपराधिक रिकार्ड रहा है। अपराधी प्रवृति के होने के कारण उसके कई अपराधियों से दुश्मनी भी हो गई थी। और वह आर्म्स एक्ट में फरार था। खबर लिखे जाने तक गोली कांड की असली वजह सामने नहीं आ पाई है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने बस इतना ही कहा है की अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।

वहीं परिजनों का कहना है की पुरानी रंजिश के कारण तीन अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

Leave a Comment