Mumbai : शुक्रवार 26 नवंबर, 2021
महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक विकास, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री एवं गोंदिया और परभणी के संरक्षक मंत्री मोहम्मद नवाब मलिक को है जान का खतरा। जिसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्विटर पर साझा की है।
उन्होंने बताया है कि कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर पिछले कुछ दिनों से उनके घर और स्कूल की ‘रेकी’ कर रहे हैं।
आखिर कौन हैं वे लोग? और क्यों कर रहें हैं उनके घर और स्कूल की रेकी? क्या कोई बना है मंत्री के जान का दुश्मन? आखिर रेकी करने वाले लोग हैं कौन??
उभरते इन सभी सवालों के जवाब जल्द ही मिल जाएंगे, क्योंकि उन्होंने शेर के मुंह पर हाथ मारा है।
आपको बता दें कि सुजुकी कंपनी की यह कार सफेद रंग की है जिसका नंबर MH47 AG2466 है। इस कार में दो लोगों को सवार देखा गया है। जिसमें से पिछली सीट पर बैठा शख्स मुंह पर मास्क लगाये, लाइट यलो रंग की ब्लैक डॉट शर्ट के साथ डार्क स्लेटी पैंट पहना हुआ है, तो वहीं स्टीयरिंग सीट पर बैठे शख्स ने यलो बटर रंग की शर्ट और स्लेटी चेक पेंट पहनी हुई है। इन दोनों का रंग गोरा है और लगभग दोनों की हाइट 5’10” के आसपास है।
मंत्री मो. नवाब मलिक ने इस सम्बंध में लोगों से अपील की है कि इनके बारे में कोई जानकारी किसी के पास हो या कोई इन्हें पहचानता हो तो उसकी जानकारी उन्हें दे।
वहीं जो लोग इस तस्वीर में दिख रहे हैं, उनसे कहते हैं कि – तुम्हें मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकार मुझसे मिले, मैं सारी जानकारी दे दूँगा।
गूगल एप्प से गाड़ी नंबर MH47AG2466 डालने पर जो जानकारी मिली है हम उसे साझा करते हुए बतला रहे हैं।
गाड़ी मालिक का नाम अमित बिराज श्रीवास्तव (AMIT BIRAJ SHRIVASTAVA) है। वहीं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बोरीवली महाराष्ट्र (BORIVALI, MAHARASHTRA) से किया गया है।
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डेट 29 अक्टूबर 2018 है।
Registration Date: 29-Oct-2018
वहीं गाड़ी का मॉडल मारुति सुजुकी की आल्टो के10 वी एक्स आई है।
Vehicle Model: MARUTI SUZUKI INDIA LTD / MARUTI ALTO K10 VXI
हालांकि यह जानकारी कहाँ तक सही है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन जिसने भी यह गुस्ताखी की है वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।
यह लोग इस गाड़ी में सवार पिछले कुछ दिनों से मेरे घर और स्कूल की ‘रेकी’ कर रहे हैं.
अगर कोई इन्हें पहचानता हो तो मुझे जानकारी दे.जो लोग इस तस्वीर में हैं, मेरा उनसे कहना हैं कि, तुम्हें मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकार मुझसे मिले, मैं सारी जानकारी दे दूँगा pic.twitter.com/ZAmJhqEWoL
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 26, 2021