ब्रेकिंग : भारत का साइंटिस्ट पाकिस्तानी एजेंट को दे रहा था गुप्त सुचना, किया गया गिरफ्तार।

THE NEWS FRAME

डीआरडीओ के वैज्ञानिक को पाकिस्तानी एजेंट को सूचना देने के आरोप में किया गया गिरफ्तार। 

ब्रेकिंग : पुणे

महाराष्ट्र एटीएस ने प्रदीप कुरूलकर जो एक भारतीय वैज्ञानिक हैं को पुणे से गिरफ्तार किया है।  जानकारी के मुताबिक वैज्ञानिक प्रदीप कुरूलकर ने व्हाट्सऐप कॉल और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए डीआरडीओ की खुफिया जानकारी पाकिस्तान के गुप्तचर विभाग को दे दी है। इसके लिए उन्हें पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव हेंडलर ने हनी ट्रैप में फंसाया था।  

एटीएस द्वारा जारी प्रेस रिलीज में यह बताया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIO) के साथ व्हाट्सएप मैसेज, वॉयस कॉल, वीडियो आदि के जरिए डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने संपर्क किया गया था। वैज्ञानिक ने अपने पद का दुरुपयोग किया है, और संवेदनशील सरकारी खुफिया जानकारी को दुश्मन देश के हाथों सुपुर्द किया है जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। 

प्रेस रिलीज में आगे बताया गया है कि महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते, कालाचौकी, मुंबई ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 1923 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

Leave a Comment