ब्रेकिंग पेट्रोल हुआ 160 रुपया लीटर।

THE NEWS FRAME

Petrol Price : बुधवार 16 फरवरी, 2022

पेट्रोल की कीमतों ने एक बार फिर रेट बढ़ा दिया है। इस बार पेट्रोल की अनुमानित कीमत 160 रुपये प्रति लीटर हो गई है। फिलहाल यह कीमत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की है। जहां पेट्रोल ही नहीं बल्कि समस्त अर्थव्यवस्था पर महंगाई की मार है। बढ़ती महंगाई ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। फिर भी अकड़ कम नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में 12 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। जिस कारण कीमतों में रिकॉर्ड स्तर की महंगाई बढ़ गई है। इस बढ़ोत्तरी के कारण से पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत अब 159.86 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर यानी 160 पाकिस्तानी रुपये के बराबर हो गई है, वहीं डीज़ल की क़ीमत 154.15 पाकिस्तान रुपए प्रति लीटर हो गई है।
इसकी जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार की रात एक अधिसूचना जारी कर बताई गई। पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय की ओर से जारी इस बयान में बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण ये फ़ैसला लिया गया है।
पाकिस्तानी सरकार के मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने बढ़ते महंगाई और मौजूदा हालात पर एक बयान दिया है जिसमें उनका कहना है कि क़ीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं था। पाकिस्तान में लगभग 80% तेल आयात किया जाता है। जिस कारण वह अन्य देशों पर निर्भर है।

देश की सुरक्षा और व्यवस्था सरकार के हाथों में होती है। वह देश की भलाई के लिए कड़े कदम उठा सकती है। हालांकि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान की जनता लगातार आलोचना कर रही है।

एक ट्विटर हैंडल नूर कलाम खान @NOORALAMKHAN ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा –
“पेट्रोलियम के दाम बढ़े पेट्रोल 12 रुपये 3 पैसे डीजल 9 रुपये 53 पैसे, इसके साथ हर वस्तु की कीमत बढ़ेगी कृपया हम पर और पाकिस्तान के लोगों पर दया करें।”

बता दें कि एक अन्य ट्विटर हैंडलर शहबाज राणा (@81ShahbazRana)  ने कहा –

“किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि प्रधानमंत्री इमरान खान पेट्रोल की कीमत 160 रुपये प्रति लीटर कर देंगे। पाकिस्तान में पेट्रोल की नई कीमत अब 160 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक और उपलब्धि।”

वहीं ऐसी बातें भी देखने को मिल रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में और महंगाई बढ़ेगी। फिलहाल इसपर अभी कहना उचित नहीं होगा।

क्या पड़ोसी देश की महंगाई का असर हमारे देश पर भी पड़ेगा? हमें कमेंट कर जरूर बताइए।

No one would have imagined that Prime Minister Imran Khan would increase petrol price to Rs160 per liter. He just did it. New Petrol price in Pakistan is now Rs160 per liter. Another achievement. pic.twitter.com/cw0h1sbvsC

— Shahbaz Rana (@81ShahbazRana) February 15, 2022

Leave a Comment