ब्रेकिंग न्यूज : बिरसानगर के 22 वर्षीय ब्राउन शुगर सप्लायर नन्हू तिवारी का तड़के सुबह हुआ मर्डर

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 1 सितंबर, 2021

शहर में अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ चुका है कि वे बेख़ौफ़ किसी भी दुर्घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहे हैं।

इसी क्रम में आज तड़के सुबह अपराधियों ने बिरसानगर जोन नंबर 3B में हाथी घोड़ा रोड, मछली मार्केट के पास अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हू की पत्थर से कुचकर और गला रेत बेरहमी से हत्या कर दी।

लोगों का कहना है कि हत्याकांड के दिन स्ट्रीट लाइट बंद थी और इसी बीच किसी के चिल्लाने की आवाज आई। थोड़ी देर में कुछ लोग भागते हुए भी देखे गए। उसके बाद ही हत्या की खबर तेजी से फैली।

बता दें कि 22 वर्षीय नन्हू तिवारी ब्राउन शुगर सप्लायर था और वह कई आपराधिक मामलों में लिप्त था। एक मामले में सिदगोड़ा पुलिस ने 24 अगस्त 2021 को सूरज यादव उर्फ बच्चा को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था और उसके साथी नन्हू तिवारी की तलाश में पुलिस जुटी थी। 

अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हू तिवारी के पिता ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले जेल में बंद सूरज यादव के भाई और उसके कुछ साथियों ने मिलकर नन्हू के साथ मारपीट की थी। इसलिए उन्हें आशंका है कि इस हत्याकांड के पीछे सूरज यादव के भाई लोगों का हाथ हो सकता है।

इस मामले में एसएसपी डॉ एम तमिल वानन और बिरसा नगर थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें खास खबर– 


Leave a Comment