ब्रेकिंग न्यूज़ – तालिबानी आतंकी की बनी सरकार का जिम्मेदार बना अमेरिका, अफगानी नागरिकों ने किया व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन।

THE NEWS FRAME

ब्रेकिंग न्यूज़ : सोमवार 16 अगस्त, 2021

आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कल दोपहर 3 से 4 बजे के करीब कब्जा कर लिया है। आपको याद दिला दें कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर तालिबानी आतंकी ओसामा बिन लादेन ने हमला कर उसे बर्बाद कर दिया था, जिसमें धन-जन की अधिक हानि हुई थी। इस घटना के बाद ओसामा पाकिस्तान के एटमाबाद में जाकर छुप गया जिसे अमेरिका ने खोज निकाला और बदला लेते हुए 2 मई, 2011 को मार डाला।

THE NEWS FRAME

बता दें कि अफगानिस्तान में वर्ष 1999 से ही तालिबानी आतंकी अधिक सक्रिय रहे। 2001 की त्रासदी के बाद से ही अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना तालिबानियों को धूल चटाने लगी। तब से लेकर  वर्ष 2021 तक वहां अमेरिकी सैनिक अफगानियों की रक्षा करते हुए तालिबानियों पर नकेल कसे हुए थी। तालिबानी और अफगान – अमेरिकी सेना के बीच छिटफुट जंग जारी रही।

लेकिन तभी खबरें आने लगी कि अफगान सरकार अपने नागरिकों की सलामती के लिए सत्ता बदल भी सकती है। इस खबर से अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने 14 अप्रैल 2021 को फैसला कर ऐलान किया कि वे 1 मई से 11 सितंबर, 2021 के बीच अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला लेंगे। 

जिसका परिणाम भारतीय स्वतंत्रता दिवस के दिन देखने को मिला। 15 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान का पूर्णरूप से कब्जा हो गया। 

अब इस कब्जे को लेकर अमेरिका में रह रहे कई क्षेत्रों में अफगानी नागरिक अमेरिका को ही इसका जिम्मेदार मान रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ व्हाइट हाउस के बाहर अफगान नागरिकों ने प्रदर्शन करते हुए और नारा लगाते हुए जो बाइडेन पर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अमेरिकी रास्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें धोखा दिया है और इसका जिम्मेदार बाइडेन हैं।

ANI ने ट्विटर पर हमदर्फ गफूरी, पूर्व अफगान पत्रकार की इस घटना पर संवेदना को साझा किया है जिसमें हमदर्फ गफूरी यह कह रहे हैं कि – 

“20 साल बाद हम 2000 के दशक में वापस आ गए हैं।  हम शांति चाहते हैं… अगर तालिबान सत्ता लेता है, तो हजारों अन्य ओसामा बिन लादेन, हजारों मुल्ला उमर होंगे… और वे पाकिस्तान के साथ एकजुट होंगे, और पूरे मध्य एशिया में जाएंगे।”

वहीं अफगानिस्तान के लोगों की आपबीती सुनाते हुए प्रदर्शनकारियों में से एक फरजाना हाफिज कहती हैं – “तालिबान हमारे लोगों को मार रहे हैं, वहां महिलाओं को कोई आजादी नहीं होगी और लोगों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। 

The Taliban are killing our people, women will not have any freedom there and there is no one to look after the people: Farzana Hafiz, one of the protesters broke down while narrating the ordeal of Aghanistan people after the country fell to the Taliban pic.twitter.com/ZLBcx0BDmf

— ANI (@ANI) August 16, 2021

#WATCH | “Biden you betrayed us, Biden you are responsible,” chanted Afghan nationals outside the White House against the US President after Afghanistan’s capital Kabul fell to the Taliban pic.twitter.com/giMjt2grNW

— ANI (@ANI) August 16, 2021

 पढ़ें खास खबर– 

एक तस्वीर करोड़ों शब्द और अनंत संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए।

अफगानिस्तान हुआ आतंकवादी संगठन तालिबान का। अब होगा धर्म के नाम पर नंगा नाच।

Leave a Comment