क्राइम
ब्रेकिंग न्यूज़ : जोनल कमांडर सनीचर सुरीन मारा गया है।
खूंटी : अभी-अभी जानकारी मिली है कि खूंटी पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 17 जुलाई, 2021 को SDPO Torpa के नेतृत्व में SAT टीम के द्वारा खूंटी एवं चाईबासा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में PLFI के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें जोनल कमांडर सनीचर सुरीन भगवान को प्यारा हो गया है।
जिसकी जानकारी खूंटी पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से प्रेषित की है। यह जानकारी झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, डीजीपी झारखंड तक को भेज दी गई है।
@DCkhunti
खूंटी पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर SDPO Torpa के नेतृत्व में SAT टीम के द्वारा खूंटी एवं चाईबासा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में PLFI के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ में जोनल कमांडर सनीचर सुरीन मारा गया। @HemantSorenJMM @dgpjh @JharkhandPolice pic.twitter.com/kCAOamIxwo— Khunti Police (@khuntipolice) July 17, 2021
पढ़ें खास खबर–
दुनियाँ की सभी चीजों को जानने और पहचानने में आपकी मदद करता है – Google लेंस। जानें इसके इस्तेमाल से कैसे आप भी दोस्तों के बीच बन जाओगे समझदार।
पानी की चोरी और हो रहा दुरुपयोग। किसी को 10 मिनट पानी तो किसी को 24 घंटे की वीआईपी सुविधा। कौन खेल रहा यह खेल?
टाटानगर रेलवे स्टेशन में हुआ बवाल।