जमशेदपुर : ब्रिंग बैक इंडियन कल्चर फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय श्री रतन टाटा जी की जयंती के अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन बिरसनगर में हुआ, जिसमें कई प्रमुख हस्तियां और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभा में जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुधांशु ओझा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री नीतीश कुशवाहा, सर्किल इंस्पेक्टर टेल्को श्री मनोज कुमार, पूर्व सैनिक परिषद के महामंत्री श्री सुशील सिंह, टीआरएफ़ के हेड एडमिन/सीएसआर श्री कौसिक दत्ता, टाटा पावर के जी.बी. साहू, और संस्था के संस्थापक श्री ललन राय, पम्मी राय, कृष्णा राय, और सौरभ समेत अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि अर्पित
इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय श्री रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी विरासत और योगदान को याद किया।
यह भी पढ़ें : “दबिस्ताने जमशेदपुर” ने मनाया “ग़ालिब दिवस”, आयोजित हुआ शानदार मुशायरा
निपुण भारत मिशन को समर्थन
सभा में “निपुण भारत मिशन” के समर्थन के उद्देश्य से 4 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को साक्षर बनाने में सहायक किताबों और शिक्षण अधिगम सामग्रियों की एक पारदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में संस्था ने इन सामग्रियों के उपयोग और महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की, ताकि शिक्षा को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाया जा सके।
आयोजन का उद्देश्य
इस विशेष सभा का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना था। साथ ही, यह आयोजन बच्चों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने और स्वर्गीय श्री रतन टाटा जी के आदर्शों को जीवित रखने की प्रेरणा देने पर केंद्रित रहा।
यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति, और सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने सराहा।