ब्राउन सुगर मामले में एग्रिको का आकाश गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत दिनांक 10 अप्रैल 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर एग्रिको रोड नं0-11 में हरिजन बस्ती के पास तीन व्यक्ति मादक पदार्थ ब्राउन सुगर की अवैध रूप से खरीद-बिक्री कर रहें थे। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सिदगोड़ा थाना द्वारा छापामारी दल का गठन कर एग्रिको रोड नं0-11 में 13 क्वार्टर हरिजन बस्ती के पास तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। भागने के क्रम में पुलिस दल द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम आकाश मुखी उर्फ तन्नु, उम्र 32 वर्ष, पिता श्यामलाल मुखी, पता एग्रिको रोड नं0- 11 क्वार्ट सं0- 11, 13 क्वार्टर, हरिजन बस्ती, थाना- सिदगोड़ा जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बताया। 

पकड़े गये आकाश मुखी उर्फ तन्नु की तलाशी ली गयी तो इनके पास से कागज के लिपटे हुए 55 पुड़िये में मादक पदार्थ ब्राउन सुगर एवं एक प्लास्टिक की पुड़िया में गांजा बरामद किया गया। जिसके आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त आकाश मुखी एवं फिरार अन्य दो व्यक्तियों के विरूद्ध सिदगोड़ा थाना कांड सं0- 40/23 दि० 10.03.23 धारा-17 (a)/20 (b)/21 (a)/22 (a)/29 N.D.P.S. Act 1985 दर्ज किया गया है। 

Leave a Comment