ब्रह्मर्षि विकास मंच बारीडीह के अध्यक्ष बने सरोज चौधरी एवं महासचिव अरुण सिंह।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड          

ब्रह्मर्षि विकास मंच बारीडीह की बैठक केंद्रीय महासचिव अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से बारीडीह इकाई का पुनर्गठन करते हुए सरोज चौधरी को अध्यक्ष का पद दिया गया, वहीँ अरुण सिंह को महासचिव तथा बच्चू सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया है। 

इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष सरोज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय महासचिव अनिल कुमार ठाकुर का हार्दिक अभिनंदन और आभार। आपने अपना बहुमूल्य समय समाज को दिया। श्री चौधरी ने आगे कहा कि आप केंद्रीय पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और पुनः विश्वास करते हुए मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी देने के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। महासचिव श्री अरूण कुमार को बहुत बहुत बधाई। आशा ही नहीं पूरा विश्वास है की आप समाज के अनुरूप समाज के विकाश में भवन के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। वहीँ महासचिव अनिल ठाकुर ने विश्वास जताया है कि पूर्व की भांति यह कमेटी समाज के विकास के लिए तत्पर रहेगा। 

Leave a Comment