ब्रह्मर्षि भवन कदमा में महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों का दो दिवसीय हाट ‘पंख’ का हुआ आयोजन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड

जमशेदपुर, भूमिहार महिला समाज झारखंड की ओर से  दिनांक 4 और 5 नवंबर 2023 को ब्रह्मर्षि भवन कदमा में महिलाओं द्वारा  स्वनिर्मित  उत्पादों का दो दिवसीय हाट ‘पंख’ का आयोजन किया गया।

पूरे दिन तक चले इस हाट में 20 से अधिक महिलाओं ने अपने – अपने उत्पादों के स्टाल लगाए जिसमें सुहाग सिंगार की चूड़ी बिंदी से लेकर बढ़ी, चिरोड़ी अचार पापड़ और विभिन्न उत्सवों के लिए वस्त्र तक शामिल थे कुछ काउंटर में महिलाओं ने ज्वेलरी बैग पर्स इत्यादि बिक्री के लिए रखा था तो कई काउंटर लाइव किचन के रूप में बिरयानी पकौड़ी इत्यादि उपलब्ध करा रहे थे जो स्वाद की वजह से विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही  सैकड़ो महिलाओं ने इस हाट का जमकर लुफ्त उठाया। 

 महिला समाज को आर्थिक रूप और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने हेतु महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित महिलाओं के इस हाट को खूब सारा सराहना हुई। इसे सफल बनाने में भूमिहार महिला समाज झारखंड की कार्यकारिणी की सदस्य  श्रीमती अन्नू सिंह, श्रीमती प्रेमलता सिंह श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती ज्योति कुमारी और  श्रीमती खुशबू सिंह ने विशेष योगदान दिया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment