बौखलाहट में है भाजपा और कांग्रेस, पोस्टर फाड़ने और झंडा उतारने की होगी शिकायत : प्रदीप

टेल्को, बारीडीह, कंचन नगर, लक्ष्मी नगर समेत कई इलाकों में हुई घटना

जमशेदपुर : जनता के आक्रोश और निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह को मिल रहे भारी जनसमर्थन के कारण जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस चुनावी हार के डर से बौखला गई है और अब जबरन शिव शंकर सिंह के झंडे को उतारने और पोस्टर फाड़ने जैसी ओछी घटनाओं को अंजाम देने लगी है, लेकिन यह हरकत भी उन्हें चुनावी हार से नहीं बचा पाएगी.

इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसकी शिकायत झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष की जाएगी, यह कहना है जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिव शंकर सिंह के मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह भोजपुरिया का. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना कंचन नगर, टुइलाडुंगरी, लक्ष्मी नगर, बारीडीह और टेलको इलाके में हुई है.

यह भी पढ़ें : पूर्वी विधानसभा में भाजपा के वादें, गोगो दीदी योजना, केजी से पीजी तक हर लड़की को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, 500 सौ रूपए में देंगे गैस सिलिंडर

रविवार को इस संबंध में एक प्रेस बयान जारी करते हुए मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने कहा कि पिछले दो दिनों से ऐसी शिकायतें अलग-अलग जगहों के कार्यकर्ताओं से मिली थी तो इन घटनाओं को पहले बच्चों के खेल- खेल वाली हरकत समझा गया लेकिन आज रविवार को भी कई इलाकों में ऐसी घटनाएं हुई तो इसमें साजिश और जानबूझकर की गई कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता है.

जिस प्रकार से चुनाव प्रचार में निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह को पूरे विधानसभा क्षेत्र में समर्थन मिल रहा है तो उससे साफ है कि इन घटनाओं के पीछे भाजपा और कांग्रेस का ही हाथ है क्योंकि इन दोनों दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थकों को एहसास हो गया है कि चुनाव में उनकी हार तय है. मीडिया प्रभारी ने जल्दी ही इस मामले की सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी के जरिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए जाने की भी बात कही गई है.

Leave a Comment