Connect with us

नेशनल

बोर्ड एक्जाम 2021 हुआ रद्द, बिना एक्जाम दिए अब हर कोई होगा पास।

Published

on

 

THE NEWS FRAME

नई दिल्ली : आज दिनांक 14 अप्रैल, 2021 को सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का फैसला कर लिया है। 

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए देश भर के राज्यों से इसकी मांग की जा रही थी। जिस वजह से आज एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सीबीएसई के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। जिसमें 4 मई, 2021 से 14 जून, 2021 तक आयोजित होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं

को रद्द करने का फैसला लिया गया है। वहीं 12वीं की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए न लेने का फैसला किया गया है। 

यह जानकारी शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में बताई है। जिसमें यह भी बताया गया है कि 10वीं के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड द्वारा तैयार किया जाएगा। जो कि ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया (इंटरनल असेसमेंट) के आधार पर तैयार होगा। यदि इस रिजल्ट से किसी विद्यार्थी को आपत्ति होती है तो व्यवस्था अनुकूल उससे परीक्षा ली जाएगी।

एक्जाम देने के लिए लगभग 18 लाख विद्यार्थी 10वीं में और 12 लाख के लगभग विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देने के लिए फार्म भर चुके हैं।

बता दें कि विपक्ष कोंग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु में पीएमके के एस रामदास,  महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख, बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग भारत सरकार से की है। वहीं बिना एक्जाम लिए विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की भी मांग की है।

अभिनेत्री  रवीना टंडन ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि ये समय तनावपूर्ण है और बच्चों का इस समय में परीक्षा देना जोखिम भरा हो सकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *