बोड़ाम में पकड़ाया अवैध महुआ शराब की मिनी फैक्ट्री।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई। बोड़ाम थाना अंतर्गत डंगार, चिड़का एवं मुदिडीह तथा कमलपुर थाना अंतर्गत कटिन चौक में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री स्थलों में छापामारी कर 04 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। जिसमें 01 व्यक्ति को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। 

जब्त सामान –

1. जावा महुआ:- 3000 कि० ग्रा०

2. महुआ शराब:- 150 लीटर

3. किंगफ़िशर बियर- 24 पीस (15.6 लीटर) (For sale in West Bengal only अंकित)

4. विदेशी शराब- 1.5 लीटर

THE NEWS FRAME

Leave a Comment