बैंक एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने के आरोप में विश्वनाथ दास को भेजा जेल.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, बागबेड़ा थाना कांड अंतर्गत बैंक एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने के आरोप में विश्वनाथ दास को भेजा गया जेल। बता दें की परसुडीह थाना अंतर्गत MSF Security में कार्यरत तारकनाथ पाल, पिता सत्य रंजन पाल पता किताडीह निवासी, नियर मस्जिद राजेश साहू के घर में किरायेदार के लिखित आवेदन के आधार पर बागबेड़ा थाना कांड संख्या 126/23 दिनांक 06.09.23 मामला दर्ज किया गया। 

दिनांक 5 जून, 2023 के रात्रि में रानीडीह आइसीआइसीआई  बैंक एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त विश्वनाथ दास उर्फ विसो दास पिता मुकुंदो दास उर्फ मुकुंद दास पता बागबेड़ा, मतलाडीह नियर पानी टंकी थाना बागबेड़ा जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को उक्त एटीएम के पास से विधिवत गिरफ़्तार किया गया। और उनके निशानदेही के आधार पर एटीएम रूम के डस्टबिन से एक टूटा हुआ लॉकर कीबोर्ड और करीब एक हाथ लंबा 8mm का रॉड बरामद किया गया है। उक्त अभियुक्त को आज दिनांक 06.09.2023 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Comment