बेल्डीह बस्ती में मिले जिंदा बम से बस्ती वासियों में सनसनी

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह बस्ती में मिले जिंदा बम से बस्ती वासियों में सनसनी फैल गई। मिले प्रशासन को गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा बेल्डीह बस्ती सूरज तंतुबाई नामक व्यक्ति के घर पहुंचकर छापेमारी कर तलाशी ली गई। जहां दो जिंदा बम मिले। 

THE NEWS FRAME

बताया जा रहा है कि सूरज तंतुबाई का अपराधी इतिहास रहा है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई राज, सामने आने की संभावना है। सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहयोग से तुरंत ही जिंदा बम को डिफ्यूज कर दिया गया।जिससे बस्ती वासियों ने चयन और राहत की सांस ली।बस्ती वासियों के अनुसार 12-13 दिन पूर्व ही नदी किनारे बेल्डीह बस्ती के जुआ अड्डे पर पर झड़प हुई थी। बस्ती वासियों के अनुसार इस बस्ती को बम से पुराना रिश्ता रहा है। पूर्व मे भी स्क्रैप कारोबारी पर इसी बस्ती में छठ के दिन बम से हमला हुआ था। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई कर बम डिफ्यूज करने के लिए, बस्ती वासियों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है। वही नदी किनारे हो रहे जुआं को बंद कराने की भी मांग की है।

Leave a Comment