बेरहम पिता ने की अपने नन्हे बच्चे की हत्या।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

समय अब बदल चूका है। लोगों में क्रोध और हिंसा की भावनाएं बढ़ती जा रही हैं। दूसरों की छोड़िये लोग अब अपनों पर ही जुल्म और हिंसा करने को आतुर हो चुके हैं। यह सब कहने के लिए एक हृदय विदारक घटना ने मजबूर कर दिया है।  

बता दें की एक कलियुगी पिता ने ही अपने नन्हे बच्चे की जान ले ली है। गोविंदपुर खखरीपाड़ा में दो साल के एक बच्चे को उसके सगे पिता के द्वारा ही अपने घर के पास के तालाब में डुबाकर मार दिया गया। जिसकी सुचना आज दिनांक 29/10/2023 को पुलिस को प्राप्त हुई। 

सूचना के सत्यापन के क्रम में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और  यह बात सामने आई की उक्त बच्चे के पिता अजय नमाता के द्वारा ही अपने बेटे को तालाब में डुबाकर हत्या कर दी गई है। पूछताछ में बच्चे के पिता ने भी खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उसी ने अपनी पत्नी तथा बच्चे से तंग आकर अपने बेटे को तालाब में डूबा कर हत्या कर दिया है। कार्रवाई हेतु अजय नमाता, पिता सुधांशु नामाता, स्थाई पता गोपालपुर कटिन पड़ा, थाना घाटशिला को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्यवाही हेतु जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment