बेतहाशा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ मानगो फ्लैट एण्ड रेसिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन ने किया आज प्रेस कॉन्फ्रेंस।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार, 10 जून 2022

मानगो फ्लैट एण्ड रेसिडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन मानगो के द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस महेंद्र मैरेज हॉल डिमना रोड मानगो में आयोजित किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस  को एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर जनता पर भारी बोझ डाल दिया गया है।

होल्डिंग टैक्स में तीन गुणा से पच्चीस गुणा तक वृद्धि कर दिया गया है। जिसके तहत फ्लैट और आवासीय घरों के लोगो में  काफी आक्रोश  हैं और व्यवसायी वर्ग के  लोगों को भी काफी टैक्स लाद दिया गया  है। एशोसिएशन के तरफ से पुरे मानगो के फ्लैट सोसाइटी कॉलोनी एवं बस्तियों में होल्डिंग टैक्स में हुई बेतहाशा बृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में  लोगों ने हस्ताक्षर किए।
THE NEWS FRAME
कल माननीय स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के माध्यम से झारखण्ड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को हस्ताक्षर अभियान की प्रति एवं ज्ञापन सौंपी जाएगी। इसके साथ जी मानगो की जनता अपने जन प्रतिनिधि को होल्डिंग टैक्स के बढ़ने से होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा करेंगे। एसोसिएशन  पुरजोर कोशिश करेगी ये बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स वापस लिया जाए अन्यथा आगे की रणनीति तय की जाएगी जैसे धरना, प्रदर्शन नेशनल हाइवे जाम करना जमशेदपुर बंद करना इत्यादि समय एवं जरूरत के हिसाब से शामिल होगा।
प्रेस कांफ्रेंस में एसोसिएशन के सचिव श्री आर पी सैनी, उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार, उपाध्यक्ष श्री के के सिंह, श्री पप्पु सिंह प्रतिनिधि मैरीना सिटी सोसाइटी, श्री हंसराज सिंह  हिल व्यू सोसाइटी, श्री रवि शंकर केपी वस्तु विहार, राहुल एवं सुरेंद्र प्रसाद मौर्या गायत्री होम्स, रमेश शर्मा शक्ति अपार्टमेंट, इसके अलावा भी कुछ लोग शामिल थे ।

Leave a Comment