बेतहाशा होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी के विरोध में आया आदित्यपुर कम्युनिस्ट। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का किया पुतला दहन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 23 मई, 2022

आज दिनांक 23 मई 2022 को सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के बैनर तले सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक पर जिला प्रभारी तथा राज्य कमिटी सदस्या कॉमरेड लिली दास के नेतृत्व में 11 am बजे होल्डिंग टैक्स में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी, पानी का निजीकरण, स्कूलों में फीस वृद्धि एवं शिक्षा का निजीकरण, बेलगाम महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

सर्वप्रथम एक रैली आकाशवाणी चौक से शेरे पंजाब चौक होते हुए वापस आकाशवाणी चौक पहुंचके वहां एक नुक्कड़ सभा किया गया तथा ज्वलंत मुद्दाओं के नारों के साथ झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया। वक्तव्य के रूप में लिली दास जी ने उपरोक्त मांगों के संदर्भ में जन समस्याओं के विषय में जनता को संबोधित करते हुए उनसे से अपील किया कि मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में वृहत्तर आंदोलन करने के लिए जनता तैयार रहें।

कार्यक्रम का संचालन विष्णु देव गिरि ने किया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आशीष धर, मौसूमी मित्रा, सुशांत सरकार, देवा मुखी, मालती देवी अंजना भारती, गंभीर सरदार, ताप्ती चक्रवर्ती, विशाल सिंह, विशाल बर्मन, लकी कांत पातर, विजय राज, संदीप कुमार, मानस साहू, नितेश कर्ण, दीपक कुमार, डेनिश तिरिया, राजू कुमार, आलोक तनय सरकार, सुमन महतो आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का वीडियो – 

Leave a Comment