बुलेट मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वालों और खरीदने वालों की खैर नहीं।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 29/10/23 को करीब 11 बजे गोलमुरी थाना द्वारा एक मॉडिफाईड बुलेट जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर JH01 CT – 2132 को पकड़ा गया। उपरोक्त वाहन के मालिक बोलने लगे कि ये साइलेंसर मॉडिफाईड नहीं बल्कि ओरिजिनल है। जबकि देखने से साफ-साफ प्रतीत हो रहा था की यह एक मॉडिफाईड साइलेंसर है। इस पर गोलपुरी थाना द्वारा पूछा गया अगर ये आपका ओरिजिनल साइलेंसर है तो आपने इसे कहाँ से खरीदा है। इस पर उपरोक्त गाड़ी के मालिक द्वारा बताया गया कि ये साइलेंसर उन्होंने बिष्टुपुर आर रोड अवस्थित रॉयल ऑटो एक्सेसरीज के यहाँ से खरीदा है।  

THE NEWS FRAME

गोलपुरी थाना के टीम द्वारा मोडिफिकेशन की जाँच हेतु बिष्टुपुर यातायात थाना को सूचित करते हुए बिष्टुपुर आर रोड अवस्थित उपरोक्त दुकान के लिए प्रस्थान किया गया तथा यातायात थाना बिष्टुपुर भी उपरोक्त दुकान के लिए प्रस्थान किया। उस दुकान पर पहुँच कर जब पुलिस ने दुकान मालिक से पूछताछ किया क्या आपने उपरोक्त गाड़ी के मालिक जो गोलपुरी थाना टीम के साथ थे। मॉडिफाईड साइलेंसर बेचा है तो उन्होने इस बात को स्वीकार किया तथा आगे बताया की वे मॉडिफाइड साइलेंसर बेचते है। इस पर उनके दुकान की तलाशी ली गई। विभिन्न कंपनियों का 06 मोडिफाइड साइलेंसर पकड़ाया जिसे जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया तथा उपरोक्त जप्ती सूची का एक प्रति दुकान मालिक को भी दिया गया। 

बिष्टुपुर आर रोड अवस्थित रॉयल ऑटो ऐक्सेसरीज के मालिक के विरुद्ध मॉडिफाइड / अल्टरनेटेड / बुलेट के साइलेंसर बेचने के आरोप में नियमानुसार फाईन किया गया। बुलेट या अन्य बाईक का मॉडिफाईड साइलेंसर बेचने वालो के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Comment