Connect with us

झारखंड

बुरुडीह उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के 144 विद्यार्थियों को दी गई विदाई

Published

on

THE NEWS FRAME

खरसावां (जय कुमार): प्रखण्ड अन्तर्गत बुरुडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कक्षा दशम के 144 विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने कहा कि शिक्षा मनुष्य का वह पूंजी है जो न कभी नष्ट होता है, और नहीं इसकी चोरी होती है। आगे उन्होंने कहा कि अनुशासन मनुष्य को महान बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर नियमित रूप से अध्ययन कर लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही।

Read More : अंजुमन इस्लामिया ने अपरेशन के लिए बढ़ाया हाथ छः माह से पिड़ित था मरीज

शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि कक्षा दशम ही वह स्थान है जहां बच्चे अपने सुनहरे भविष्य की नींव रखते हैं। शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान और तुषार कांति महतो ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भले ही विद्यालय से आज आपका विदाई हो रहा हो, लेकिन जब भी आपको हमारी आवश्यकता महसूस होगी हम सभी शिक्षक आपके साथ रहेंगे। विदाई समारोह के दौरान ममता प्रमाणिक, शिल्पा महतो, मोनिका प्रमाणिक, सूर्या बानरा, सोनिया तियू, जय तांती आदि छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए पलों को बताते हुए काफी भावुक नजर आए।

इस दौरान विद्यालय के संगीत शिक्षक ब्रजकिशोर कुमार बेदिया और प्रदीप कुमार महतो के गीत से विद्यार्थियों के आंखें नम हो गई। मौके पर विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण साहू, अनीशा लकड़ा, लवली कुमारी, स्वागता सिंह, संध्या प्रधान मौसमी दास, नील मोहन महतो, सुमित्रा महतो आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *