बीमार टुना सबर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमशेदपुर, लाया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 06 फरवरी, 2023

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के दंपाबेड़ा में बीमार टुना सबर का स्वास्थ्य जांच करने चिकित्सकों की टीम भेजी गई थी। टुना सबर जी को चर्म रोग है, बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जिसके बाद प्राथमिक उपचार देते हुए सदर अस्पताल, जमशेदपुर लाया जा रहा है। 

इस सम्बन्ध में जिला उपायुक्त ने सिविल सर्जन को 7 फरवरी को दंपाबेड़ा में विशेष शिविर लगाकर सभी सबर परिवारों के स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें की 12 परिवार दंपाबेड़ा में निवास करते हैं, सभी को डाकिया योजना के तहत माह जनवरी तक खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है, 7 नए आवेदन पेंशन के लिए गए हैं, 5 पूर्व से आच्छादित हैं। साथ ही 8 बिरसा आवास का निर्माण किया गया है एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी पालन के लिए आवेदन प्रखंड प्रशासन ने लिए हैं। 

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment