बीडीओ को आवास एवं अंचल अधिकारी को मुआवजा के लिए सौंपा गया आवेदन : विजय सामाड

चक्रधरपुर (जय कुमार) : कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सह 20 सुत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी चक्रधरपुर को आग लगने से क्षतिग्रस्त झोपड़ीनुमा घर के बदले आवास एवं मुआवजा के आवेदन सौंपा गया। सौंपे गए पत्र में श्री सामाड ने पत्र में कहा पीड़िता श्रीमती लखमणी देवी पति स्व: हराधन सरदार ग्राम पंचायत भरनियां का स्थाई निवासी है। पिछले 05 फरवरी 2025, दिन- बुधवार, को अचानक घर सामने पुआल में आग लगते ही विकराल रूप धारण कर लिया और लखमणी देवी का झोपड़ीनुमा घर भी आग की चपेट में लिया और पुरा घर जल कर राख हो गया।

Read More : चक्रधरपुर में भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक: संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा और दिशा निर्देश

पीड़िता गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, तथा परिवार में दो बेटा, एक का बेटा बहू और पोता+पोती तीन परिवार में कुल सात सदस्य हैं तथा सभी झोपड़ीनुमा घर में ही रहते थे। अतः आप से नम्र निवेदन है कि पीड़िता श्रीमती लखमणी देवी के लिए क्षतिग्रस्त झोपड़ीनुमा घर के बदले जल्द से जल्द आवास योजना से लाभान्वित तथा अंचल अधिकारी को भी मुआवजा के लिए मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर प्रखंड महासचिव भोलेनाथ बोदरा, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, सूरज कांडेयांग, लक्ष्मण कांडेयांग उपस्थित थे।

Leave a Comment