बीजेपी का झंडा, उत्तराखंड सरकार का नंबर प्लेट लगा कार और नशे में धुत चार लोग पकड़ाए डिमना से।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के द्वारा आज दिनांक 1 मार्च 2023 को बीजेपी का झंडा लगाए मारुती सुजुकी की स्विफ्ट कार संख्या UK 07DJ 1574  के साथ चार लोगो को डिमना लेक के पास से स्थानीय पुलिस ने अपने कब्जे में लिया, बताया जा रहा है की वे  पूरी तरह से नशा में मग्न थे। 

बता दें की इसकी सुचना मिलते ही कोवाली पिकेट, एमजीएम थाना, एसएसपी ऑफिस और कंट्रोल रूम को सूचित किया गया और तुरंत फोर्स भेज कर सारे लोगो को गाड़ी के साथ पिकेट / थाना ले जाया गया जहाँ से आगे की कारवाही की जाएगी। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment