बिस्तूपुर थाना प्रभारी द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर फेस शील्ड एवं लिक्विड ओ आरएस का किया गया वितरण।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 21/05/21 को बिस्तूपुर थाना क्षेत्र में बने 5 चेकिंग प्वाइंट पर बिस्तूपुर थाना प्रभारी श्री बिष्णु प्रसाद राउत, जेसीडीए के समाज सेवी कमल कुमार अग्रवाल, भोला मेडिकल के भोलानाथ चौधरी एवं आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान के सहयोग से बिस्तूपुर थाना प्रभारी श्री बिष्णु प्रसाद राउत के हाथों से पीएम मॉल चेक पोस्ट, रीगल चेक पोस्ट, सर्किट हाउस चेक पोस्ट, जेआरडी टाटा स्ट्रेट मिले चेक पोस्ट, आदित्यपुर ब्रिज इन सब चेकिंग प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे मजिस्ट्रेट, अधिकारी एवं जवानों की सुरक्षा को देखते हुए फेस शील्ड, लिक्विड ओ आर एस, मिनरल वाटर और ओ आर एस पाउडर दिया गया। 

थाना प्रभारी ने जवानों को समझाया के गर्मी से बचने के लिए और शरीर में पानी के कमी को रोकने के लिए वक्त वक्त पर पानी पीते रहे और ओ आर एस भी पीते रहे।इस अवसर पर अंकित अग्रवाल, चेतन मेहता, बिस्तुपुर थाना के एस आई नरेश पासवान और विनय कुमार उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

जमशेदपुर में दहशत का नया नाम R-ALI.

सावधान! दुनियां का सबसे अमीर आदमी बनकर ठगे करोड़ों रुपये। कहीं आप तो नहीं होने जा रहे इसके शिकार?

फेफड़े मजबूत बनाये पर्वतासन से।

इस्लामिक देशों के संगठन OIC की बैठक में हुआ बवाल, क्या इनकी विदेश नीति इजरायल को शांत करने में कामयाब हो पाएगी

Leave a Comment