बिस्टुपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों पर लाठी चार्ज करने वालों पर प्राथमिक हो: अमित सिंह

जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति रिलीज कर कहा कि जेएनएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों. ने अमानवीय तरीके से लाठी चार्ज किया है। यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं घोर निंदनीय है। बेकसुर व्यापारियों पर लाठी बरसाना यह साबित करता है की जेएनएसी के मुलाजिम बिल्कुल बेलगाम हो चुके हैं।इन लोगों ने कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा दी है। जिला प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी कर्मचारियों को पर और अविलंब कार्रवाई की जाए।

उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जेएनएसी के मुलाजिमों ने निर्दोष और निहत्थे व्यापारियों पर लाठी चार्ज किया और उन्हें घायल कर दिया।बिस्टुपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों पर लाठी चार्ज करने वालों पर प्राथमिक हो।

यह भी पढ़ें: C-Vigil एप पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष के लिए चुनाव आयोग की पहल

World's best IQ level developed system
World’s best IQ level developed system: Click here – iqs.one

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE