बिष्णु प्रसाद राउत बिस्तुपुर थाना प्रभारी के मैरिज एनिवर्सरी में शामिल हुए स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 25 जुलाई, 2022

दिनांक 24 जुलाई, 2022 को बिस्तूपुर हाल में बिस्तुपुर क्षेत्र के थाना प्रभारी श्री बिष्णु प्रसाद राउत का मैरिज एनिवर्सरी  बिस्तुपुर थाना के सभी अधिकारी, स्टाफ और सिपाही ने मिल कर मनाया। केक काट कर एक-दूसरे को खिलाया एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुबारकबाद दिया।मुबारकबाद देने वालों में समाजसेवी अनिल मंडल, मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, त्रिपुर राय खास तौर से उपस्थित थे। सभी ने उनकी जोड़ी लंबी आयु तक बनी रहे इसका शुभ आशीर्वाद दिया।

Leave a Comment