जमशेदपुर | झारखण्ड
शहर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में मंगलवार 26 सितम्बर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। बता दें की केंद्रीय सरकार द्वारा पुरे भारत में इस दिन 51000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसकी कड़ी जमशेदपुर का यह कार्यक्रम भी शामिल था। इस कार्यक्रम में 93 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। जिसमें से दो बैंक व 91 लोगों को डाक विभाग में बहाली के तहत नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में माननीय अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय मामले और जल शक्ति राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू उपस्थित थे। वहीँ
कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप जिला पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर डीडीसी मनीष कुमार, डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज मुजफ्फरपुर बिहार सर्किल बीबी शरण और वरिष्ठ डाक अधीक्षक गुड़िया कुमारी मौजूद थीं। वहीँ सम्मानित अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू भी मौजूद हुई।
बता दें की नियुक्ति पाने वालों में 63 जमशेदपुर के व 30 गुमला के थे।
मौके पर शामिल माननीय केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडू ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार मेला का कार्यक्रम देश के 46 स्थानों पर किया जा रहा है। इसमें 51 हजार युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। पिछले दिनों विश्वकर्मा योजना के मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे थे। बता दें कि सरकार द्वारा औसतन 75 हजार बेरोजगार युवाओं को प्रत्येक वर्ष नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित युवाओं को संबोधित किया। उपस्थित युवाओं ने नियुक्ति पत्र के साथ प्रधानमंत्री के कटआउट के साथ सेल्फी लिया।
आपको बता दें की नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में अमन कुमार साहू, रजन कुमार महतो, आदित्य प्रसाद, संगीता जयसवाल, के अंकिता दास, मुकुल, निकिता शीट, मो. साहिद इकबाल सिदिकी, रिम्पा महतो, प्रीति कुमारी, सुचिता बिरुआ, सुखमोहन सिंह कुंटिया मौसमी मिश्रा, मुकेश कुमार नापित, सुनील उरांव, कैलाश प्रसाद, राफेल मिंज, सुमित कुमार महतो, चंद्रमोहन सरदार, कुमुद पूरन, धनंजय कुमार, सौमिता पालोइ, जोबा रानी सोरेन और श्रेया साह के साथ ही अन्य लोग शामिल हुए।